सोमवार, फ़रवरी 22, 2010

पानी पर रहेगा पहरा

नर्मदा जल की होगी निगरानी
पंकज शुक्ला
बात भले ही हजम न हो लेकिन यकीन मानिए अनमोल पानी पर पहरा होगा। इसकी शुरूआत भी मध्यप्रदेश से ही होने जा रही है। जिसके तहत होशंगाबाद से चलकर भोपाल आने वाले नर्मदा जल की निगरानी का खाका तैयार कर लिया गया है। इसके पीछे मुख्य कारण यह बताया जाता है कि नर्मदा जल के भोपाल तक के सफर में कहां पानी का लीकेज है, कौन से टैंक में कितना पानी पहुंच रहा है और पानी की क्वालिटी कहां कैसी है, इस पर सीधी नजर रखी जाएगी। इसके अलावा पानी की होने वाली चोरी भी रोंकी जा सकेगी। इसके लिए 69 किलोमीटर के रास्ते में लगभग पांच स्थानों पर लीज लाइन और जीएसएम नेटवर्क से जुड़े कंप्यूटराइज्ड एस्केडा सिस्टम लगाए जा रहे हैं। इसे एलएंडटी ऑटोमिशन लगाने जा रहा है। नर्मदा परियोजना के अधीक्षण यंत्री एमके श्रीवास्तव बताते हैं कि टैंक में पानी के लेबल, पानी की क्वालिटी आदि पर नजर रखने सिस्टम लगाया जा रहा है। इसे लगाने का काम किलरेस्कर ने एलएंडटी को दिया है। जिससे पता चलेगा कि कितना पानी ब्रेक प्रेशर टैंक चला और पंप हाउस तक कितना पहुंचा। अगर कम मात्रा होगी तो लीकेज का पता चलेगा। इसके साथ ही पानी के प्रेशर का भी इससे पता लगाया जा सकेगा। टैंक में कितना पानी है। पंप की स्थिति क्या है। पानी में मिट्टी की मौजूदगी की जांच के लिए लगे मीटर से पानी की क्वालिटी का पता चलेगा जिसके बारे में एस्केडा से ही जानकारी मिलेगी। एस्केडा सिस्टम का मास्टर कंट्रोल रूम अहमदपुर के क्लीयर वाटर पंप हाउस के पास बनाया जाएगा। शाहगंज से विधानसभा भवन के बीच हिरानी इंटेकवेल, ट्रीटमेंट प्लांट खटपुरा के क्लीयर वॉटर पंप हाउस, दाहोटा घाट के ब्रेक प्रेशर टैंक और विधानसभा भवन के पास बापू वन में बन रहे रिजर्व वायर टैंक में भी एस्केडा सिस्टम लगाया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि सिस्टम लगाने के लिए जीएसएम या लीज लाइन का सहारा लिया जाएगा। बीएसएनएल की लीज लाइन अभी शाहगंज तक है। हिरानी तक लीज लाइन डालने के लिए बीएसएनएल के अधिकारियों से चर्चा की जा रही है। अभी हिरानी इंटेकवेल और खटपुरा के ब्रेक प्रेशर टैंक में बीएसएनएल के सिग्नल कमजोर होने से समस्या आ रही है। यहां अलग से टावर लगाए जाने पर भी चर्चा होना है। विभिन्न स्थानों पर लगे फ्लो मीटर से टैंक और पंप हाउस में पहुंचने वाली पानी की मात्रा पर नजर रखी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें