सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पकड़े गए इच्छाधारी बाबा भीमानंद की डायरी हाथ लगी है। इस डायरी से कई अहम खुलासे हो रहे हैं। बाबा इस वक्त दिल्ली पुलिस की रिमांड पर है और पुलिस उसे लेकर कई अज्ञात जगहों पर छापेमारी कर रही है। यानि आने वाले दिनों में इच्छाधारी बाबा कई अहम सुराग दे सकता है। भीमानंद की डायरी में ढेरों कॉलगर्ल की डिटेल मिली है। इच्छाधारी ने इस डायरी में उन लड़कियों का ड्यूटी चार्ट बना रखा था। इस ड्यूटी चार्ट में ये लिखा हुआ है कि कौन सी लड़की किस एरिया में रहेगी। उसे किस ग्राहक के पास जाना है। उसे कितना कमीशन यानि की तनख्वाह मिलना है। यही नहीं इस डायरी में इनकी छुट्टी का चार्ट भी बना हुआ है। मतलब कि उसे किस दिन कहां-कहां जाना है। बाबा सेक्स रैकेट एक कंपनी की तरह चलाता था। उसकी डायरी में कॉलगर्ल्स के मेडिकल का खर्चा भी लिखा हुआ मिला। डायरी से मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन 2 दर्जन से ज्यादा पुलिस वाले बाबा के पे रोल पर हैं। ये पुलिस वाले दिल्ली और एनसीआर के हैं। इनमें इंस्पेक्टर स्तर से लेकर आईपीएस स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। इच्छाधारी ढोंगी बाबा राजीव रंजन द्विवेदी के कारनामों के रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मीडिया में आई खबरों को देखकर बृहस्पतिवार को जयपुर पुलिस की टीम बाबा की तलाश में साकेत थाने पहुंची। दरअसल जयपुर के श्याम नगर से गायब हुई एक युवती के बाबा के चंगुल में होने की जानकारी मिली है। जिसके बाद पुलिस टीम यहां पहुंची।जयपुर पुलिस के मुताबिक गत 23 दिसंबर को श्यामनगर की रहने वाली 20 वर्षीय कृपा अग्रवाल को पड़ोस में रहने वाला युवक नफीस भगा ले गया था। तब से उनके मोबाइल बंद हैं। 29 और 30 दिसंबर को कृपा ने दिल्ली से जयपुर अपनी मां से मोबाइल नंबर 9718940748 से बातचीत की। बातचीत में उसने कहा कि वह अपनी मर्जी से दिल्ली आई है। कुछ महीने बाद वह मिलने के लिए घर आएगी। उसके बाद से यह नंबर भी बंद पड़ा है। जांच में पता चला कि यह नंबर ढोंगी बाबा का है। बाबा ने शिव मूरत द्विवेदी के नाम से खानपुर वाले पते पर यह नंबर लिया था। इसके बाद पुलिस टीम के साथ जनवरी में कृपा का भाई बाबा को ढूंढता हुआ पहुंचा। बाबा ने उसे एक स्थान पर अकेला बुलाया। बाबा ने उसे वापस लौट जाने को कहा और 15 दिनों के अंदर उसकी बहन को वापस घर भेजने का दावा किया था। लेकिन अब तक न तो युवती और न ही उसे भगाकर लाने वाले युवक का कोई अता पता है।इधर, कुछ दिनों पूर्व बाबा के पकड़े जाने की खबर मीडिया में आने के बाद पुलिस टीम दोबारा बाबा की तलाश में दिल्ली आई। जयपुर की इस घटना के सामने आने से उस आरोप की पुष्टि होती है कि ढोंगी बाबा ने सैक्स रैकेट का जाल देशभर में फैला रखा है। देशभर से गायब हुई लड़कियां बाबा के कैंप में पहुंचती है। धार्मिक प्रवचन की आड़ में देह व्यापार चलाने वाला ढोंगी इच्छाधारी एक माफिया की तरह काम करता था। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सैक्स रैकेट के धंधे में बड़े नाम कमलजीत, सोनू पंजाबन व लैला आदि का धंधा सिमटता देख बाबा ने अपना जाल तेजी से फैलाया। उसने अपने गिरोह में बड़े पैमाने पर पुराने गिरोहों की सदस्य लड़कियां और दलाल भी भर्ती किए। कमलजीत दिल्ली में देह व्यापार के धंधे में सबसे बड़ा नाम माना जाता है। पिछले कई सालों से मकोका के तहत जेल में बंद होने से उसका धंधा खत्म हो गया है। फिर लैला ने वर्चस्व बनाना शुरू किया। इसके अंडरव?र्ल्ड से भी लिंक हैं। सैक्स रैकेट के अलावा उसने ड्रग्स का धंधा भी शुरू कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने कुछ साल पहले लैला गिरोह की 36 हाईप्रोफाइल लड़कियों को एक साथ पकड़ा था। पुलिस का दबाव बढऩे पर उसने दिल्ली छोड़कर दुबई में ठिकाना बना लिया। लैला के बाद सोनू पंजाबन का नाम चमका किंतु उस पर भी मकोका लगा पुलिस ने जेल भेज दिया। नोएडा में रीतिका नाम की युवती भी सोनू के लिए काम करती थी। इसका भी प्रभाव कम होने से इन गिरोहों में काम करने वाले दलाल व लड़कियां बाबा से जुड़ती चली गईं। इन्हीं की मदद से बाबा इस धंधे में तेजी से फलाफूला। सबसे अधिक हाईप्रोफाइल कॉल गर्ल बाबा से ही जुड़ी हैं। बताया जाता है कि जो भी लड़कियां या दलाल बाबा के गिरोह में आते थे ये उनकी सीडी तैयार कर लेता था। यहां तक कि उनकी सेवा लेने वाले नेताओं, पुलिस अधिकारियों व अन्य बड़े लोगों की हरकतें भी गुप्त तरीके से रिकार्ड कर लेता था और बाद में उन्हें ब्लैकमेल करता था। ढोंगी बाबा राजीव रंजन द्विवेदी व उसके सहयोगी प्रवीण से विस्तृत पूछताछ के लिए साकेत पुलिस को दोनों को पांच दिन की रिमांड पर लिया है। 26 फरवरी को दोनों को गिरफ्तार करने के बाद तिहाड़ भेज दिया गया था। बृहस्पतिवार को उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने कोर्ट से दस दिन की रिमांड मांगी थी, किंतु कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड ही दी। कोर्ट में दायर अर्जी में पुलिस ने दलील दी कि पूरे मामले की जांच के लिए दोनों से विस्तृत पूछताछ की जरूरत है। इनके खिलाफ कितने मुकदमे हैं। इन्होंने कॉल गर्ल को कहां-कहां छिपा रखा है। इन्हें चित्रकूट भी ले जाया जाएगा। साथ ही इन्होंने करोड़ों की संपत्ति कैसे अर्जित की। इन बारे में भी पता लगाना है।
शनिवार, मार्च 06, 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें