बुधवार, अक्तूबर 01, 2014

जनता को झाडू थमाना चाहती है सरकार 
-स्वच्छ मप्र का शिवराज ने दिया नारा 
भोपाल। केंद्रीय मंत्री भले ही इन दिनों मोदी को खुश करने झाडू लगाते देखे जा रहे है। लेकिन मप्र सरकार जनता को झाडू थमाने की तैयारियों में जुटी है। मुख्य सचिव अंटोनी डिसा द्वारा सभी विभाग प्रमुखों, संभाग आयुक्तों व कलेक्टरों को लिखे पत्र से यह मंशा जाहिर हुई है।
         हालांकि गांधी जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगुआ बन इस श्रमदान की शुरुआत करेंगे। लेकिन चिंता इस बात की है कि यह प्रतीकात्मक भर न रहे बल्कि इसके ठोस प्रतिफल भी सामने आएं। लिहाजा मंत्रालय से लेकर पंचायत स्तर तक अधिकारियों-कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ छात्र-छात्राओं को भी सफाई अभियान से जोडऩे के लिए कहा गया है। स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करने सप्ताह में 2 घंटे श्रमदान करने की शपथ भी दिलाई जाएगी। 

श्रमदान के स्थान 
औद्योगिक क्षेत्र, मंडल, सब्जी मार्केट, होस्टल, आंगनबाडी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय, बस स्टैंड, ऐतिहासिक स्मारक और सरोवर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें