सोमवार, अक्तूबर 13, 2014

मौका मिला तो समधी देगा दूसरे को चुनौती 
भोपाल। नगरीय निकायों में कब्जे के मद्देनजर राजनैतिक दल चुनावी दंगल को दिलचस्प बनाने की तैयारी में हैं। यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो राजधानी नजीर के रूप में सामने होगी। क्योंकि, महापौर पद के लिए जिन नेताओं की मजबूत दावेदारी भाजपा और कांग्रेस से मानी जा रही है, उनमें दो एक-दूसरे के समधी भी है।
   यहां बात हो रही है नगर निगम अध्यक्ष कैलाश मिश्रा व भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया की। महापौर पद के लिए आरक्षण क्रम की प्रक्रिया अधूरी है और राजनैतिक दलों का रुख भी इनको लेकर स्पष्ट नहीं है। बावजूद इसके दोनो ही नेताओं ने अपनी-अपनी मंशा से आलाकमान को अवगत करा दिया है। महापौर पद सामान्य पुरूष घोषित होने की संभावना कमतर ही आंकी जा रही है, लेकिन इस श्रेणी के उम्मीदवारों की फेहरिस्त जरा लंबी भी बताई जाती है। भाजपा के रमेश शर्मा की माने तो पार्टी के फैसले का सम्मान करेंगे, फिर चाहे समधी कैलाश मिश्रा से ही मुकाबला क्यों न करना पड़े।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें